रेलवे ने 25 से 28 मई के बीच चलने वाली 74 ट्रेनें कैंसिल की हैं
चक्रवाती तूफान यास के आने की आशंका को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 25 मई से लेकर 28 मई के बीच चलने वाली 74 ट्रेनें कैंसिल की। हटिया से पुरी के बीच में चलने वाली ट्रेन नंबर 08451 पुरी स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है.
Indian Railways Cancelled Trains चक्रवाती तूफान यास के आने की आशंका को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 25 मई से लेकर 28 मई के बीच चलने वाली 74 ट्रेनें कैंसिल की हैं। हटिया से पुरी के बीच में चलने वाली ट्रेन नंबर 08451 पूरी स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। यह ट्रेन ईस्ट कोस्ट रेलवे की ट्रेन है। इस ट्रेन को 25, 26 और 28 मई को कैंसिल किया गया है।
यास चक्रवाती तूफान उड़ीसा में आने की आशंका है। इसलिए इसे कैंसिल किया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ ट्रांसपोर्ट मैनेजर डीआर पालने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा, भुवनेश्वर हावड़ा, पुरी हावड़ा, पूरी लोकमान्य तिलक, यशवंतपुर हावड़ा, नई दिल्ली पुरी, पुरी नई दिल्ली आदि ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है।