अल्लू अर्जुन को हैदराबाद भगदड़ केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर हुई भगदड़ केस में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। खबर है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल, हाल ही में अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यू के लिए अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे। उस वक़्त उनको देख कर फैंस इतने बेकाबू हो गये थे की थिएटर में भगदड़ मच गई। इस दौरान फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। बता दें, महिला अपने पति और बच्चे के साथ फिल्म देखने आई थी।इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अल्लू अर्जुन ने इस मामले को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था।