Modinagar। छात्र की बस हादसे में हुई मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। इस प्रकरण में गाजियाबाद के दो, आरटीओ व आरआई को गुरूवार को जंहा निलंबित किया गया है। इसके साथ अनुराग भारद्वाज की मौत के मामले में भी संख्त जांच के आदेश दिए गये है। इतना ही नही अब मोदीनगर में चल रहे ऐसे पब्लिक स्कूलों पर भी गाज गिरेंगी जो परिवहन के नाम पर ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर अभिभावकों से जमकर उगाही कर रहे है ओर सुविधा के नाम पर जीरों है।
स्कूलो की बसों के कागजात से लेकर उनकी फिटनेस तक चेक की जा रही है। इस कार्रवाही के बाद से स्कूल संचालको में हडकंप मच गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर जनपद के एआरटीओ सतीश कुमार व विश्वजीत प्रताप सिंह के साथ ही आरआई प्रेम सिंह को भी निलंबित किया है। परिवहन विभाग अब जनपद ही नही बल्कि मुख्यतः मोदीनगर में संचालित ऐसे पब्लिक स्कूलों के परिवहन की भी जांच करेंगा। जिसमें स्कूली बच्चों को घर से लाने ले जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। परिवहन विभाग ने कार्रवाही शुरू कर दी है ओर ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है जिन स्कूलों में बसों या छोटे वाहनों से बच्चों का आवागमन होता है। इस कार्रवाही के बाद से ऐसे स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा है।
Disha Bhoomi
