Modinagar | मुरादनगर के खुर्रमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में रविवार को शिक्षा का प्रचार प्रसार के लिए एलईडी वैन पहुंची। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि एलईडी वैन के माध्यम से लघु फिल्म दिखाकर सरकार की योजनाओं एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस वैन को लेकर पहले से ही अभिभावकों और ग्रामवासियों को जागरूक किया गया था। बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं बच्चों ने सरकार द्वारा प्रस्तावित शिक्षा की योजनाओं के विषय में चलाई गई लघु फिल्म को देखा। लघु फिल्म के माध्यम से जनमानस को सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, भौतिक सुविधाएं, मिड डे मील संबंधी सुविधाएं एवं डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में बच्चों के यूनिफॉर्म आदि के लिए भेजी गई धनराशि आदि के विषय में विस्तार से बताया गया।
नामांकन के लिए किया प्रेरित
इसके माध्यम से ग्राम वासियों को परिषदीय विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ.अनुज त्यागी, प्रधान विनोद कुमार, अमित यादव, अजय, साजिद मलिक, रिचा सिंह,राजेश चैबे, प्रमोद सिरोही, सलीम जावेद, प्रदीप यादव,नवीन कुमार, संजय शर्मा, श्रीओम त्यागी, अर्चना, रुचिका जैन, अर्चना यादव, रेणुका जयप्रकाश, शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित गोयल, जिलामंत्री कनक सिंह आदि मौजूद रहें।
