Modinagar डिग्री कॉलेज की एमकॉम की छात्रा पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट वापस नहीं लेने पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि निवाड़ी पुलिस ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट वापस न लेने पर छात्रा के भाई को अवैध हिरासत में रखा। आरोप है कि छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी जा रही है। इसके चलते छात्रा कई माह से कॉलेज नहीं आ रही है। मेरठ थानान्तर्गत जानी के एक गांव निवासी युवती मोदीगनर के एक कॉलेज में एमकॉम की छात्रा है। गौरतलब है कि 24 मई को अपनी मां के साथ छात्रा मोदीनगर गई थी। इसी बीच सेना मे तैनात एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा से छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर पतला निवासी एक युवक व दो अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोप है कि रिपोर्ट वापस न लेने पर आरोपी छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं। तेजाब डालने की धमकी के कारण छात्रा ने अपने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। आरोप है कि दो दिन पहले निवाड़ी थाने में तैनात एक दरोगा छात्रा के भाई को जबरन घर से उठा लाया। आरोप है कि दरोगा मामले में समझौते का दबाव बना रहा है। रिपोर्ट वापस न लेने पर छात्रा के भाई को जेल भेजने की धमकी दे रहा है। एसएसपी को पत्र लिखकर छात्रा ने गुहार लगाई। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को बुलाया गया था, बाद में उसे छोड़ दिया गया।