Modinagar। एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के भांजे की नोएडा में बाइक सवार दबंगों ने सिर पर पत्थर से वारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मोदीनगर में पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई। प्रेस क्लब मोदीनगर ने एक शोक सभा का आयोजन कर गहरा शोक व्यक्त किया और जल्दी ही घटना के खुलासें को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल नोएडा पुलिस से मिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करेंगा।
बताते चले कि दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता निवाड़ी निवासी चन्द्रशेखर त्यागी का इकलौता भांजा भंगेल निवासी गुल्लू उर्फ अभय त्यागी अपने दो दोस्तों के साथ रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था। चेतन्य बिल्डिंग के पास रात करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवकों ने अभय पर वार कर पत्थरों से हमला बोल दिया। पत्थर सिर पर लगने से खून काफी बह गया और अस्पताल पहुंचने से पहले ही अभय की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मोदीनगर के पत्रकारों में भी रोष पनप गया। सोमवार को प्रेस क्लब मोदीनगर ने एक शोक सभा का आयोजन कर घटना की घोर निदां करते हुये घटना के खुलासें की मांग की है। इस संबन्ध में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण वर्मा ने प्रदेश के डीजीपी सहित मुख्यमंत्री को भी एक पत्र प्रेषित कर घटना के शीघ्र खुलासें की मांग की है। इतना ही नही शोक सभा में निर्णय लिया गया है कि हत्याकाण्ड में शामिल आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनधि मंडल शीघ्र ही पुलिस के आलाधिकारियों से मिलेंगा। इस दौरान पत्रकारों में मनोज नेहरा, अनिल वशिष्ठ, हरभजन सिंह, राकेश शर्मा, विकास त्यागी, आकाश चौधरी, संदीप चौहान, आकाश शर्मा, शिवदेव, विजय त्यागी, दीपक त्यागी, विकास वर्मा आदि मौजूद रहें।