गाजियाबाद के मोदीनगर में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरते जा रहे हैं । 22 दिन के अवकाश के बाद सौम्या पांडे ने अपना कार्यभार संभाला है ! मोदीनगर तहसील में जनता जो अपनी समस्याएं लेकर आ रही है, उन्हें पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है । 2 गज की दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया जा रहा है । जो भी गाइडलाइन है, उस पर बखूबी अमल किया जा रहा है ।
इसी मामले पर आईएएस सौम्या पांडे ने बताया कि जो भी तहसील में अपनी समस्याओं को लेकर आ रहा है । हम उनका किट के माध्यम से टेस्ट किया जा रहा है । टेंपरेचर पल्स भी चेक किया जा रहा है । जो भी माननीय मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी के निर्देश है हम अधिक से अधिक टेस्टिंग कर रहे हैं । अगर 200 लोगों की टेस्टिंग की जा रही है तो दो या तीन लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं ! जनपद में जल्द से जल्द इस महामारी का निदान हो हमारे प्रयास जारी हैं ।