Kolkata ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर में अनबन की अटकलों के बीच वे दोनों मंगलवार को एक ही मंच पर दिखायी दिए। तृणमूल कांग्रेस की कोलकाता के नजरुल मंच में बैठक हुई जहां पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी इस बैठक में शामिल हुए। टीएमसी कांग्रेस के अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी भी बैठक में हिस्सा ले रहे थे।
बताया जा रहा था कि भतीजे अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी के बीच भी मतभेद सामने आए थे। अभिषेक बनर्जी ने पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की वकालत की थी। वहीं प्रशांत किशोर की कंपनी आइ पैक ने ममता बनर्जी की विधानसभा चुनाव में मदद की थी। अभिषेक बनर्जी को ही ममता बनर्जी और आइपैक के बीच का ब्रिज माना जाता है। वहीं प्रशांत किशोर की रणनीति के जरिए पश्चिम बंगाल में टीएमसी की बड़ी जीत हुई।
गोवा में नजर रखेंगे प्रशांत किशोर
10 मार्च को गोवा विधानसभा के भी परिणाम आने वाले हैं। इस बार टीएमसी ने गोवा में चुनाव लड़ा। अब सूत्रों के मुताबिक यहां पैनी नजर रखने के लिए पार्टी ने प्रशांत किशोर, अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन को गोवा भेज दिया है।
गोवा में बढ़ीं टीएमसी की उम्मीदें
एग्जिट पोल में इस बात का संकेत दिया गया है कि टीएमसी गठबंधन राज्य में एक दो सीटें जीत सकता है। वहीं कुछ एग्जिट पोल में 2 से 5 सीटें जीतने का भी अनुमान लगाया गया है। ऐसे में टीएमसी को किंगमेकर की भूमिका निभाने का मौका भी मिल सकता है। टीएमसी अपने जीतने वाले उम्मीदवरों को सुरक्षित रखने का भी पूरा प्रयास करेगी ताकि सरकार में उसका सीधा दखल हो सके। हालांकि सही स्थिति परिणाम आने के बाद ही पता चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *