Modinagar व्यापारी नेता प्रमोद सिंघल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल में वरिष्ठ मंत्री पद से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर शहर के अनेक गणमान्य व व्यापारीयों ने उन्हें बधाई दी है।
संगठन में व्यापारिक राजनीति से नगर अध्यक्ष शुरुआत होकर प्रदेश सचिव बने उसके पश्चात अब प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बने प्रमोद सिंघल ने जानकारी दी कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने शामली में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री पद की शपथ दिलाई है। इस शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह रावत, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक शामली सदर प्रसन्न चौधरी, विधायक पंकज मलिक, पूर्व विधायक तेजेंद्र निरवाल पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *