Modinagar। पुलिस की आखों में धूल झोक कर भागे गैंगस्टर पिता पुत्र की तलाश में पुलिस टीम व एसओजी ने कई स्थानों पर छापेमारी कर तलाश की, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। पुलिस की कई टीमें पिता पुत्र की तलाश में जुटी है।
बताते चले कि गाजियाबाद में लोनी बॉर्डर पुलिस थाने के जाहिद उर्फ मोटा गैंगस्टर है। पुलिस को शुक्रवार सांय जाहिद व उसके पुत्र नाजिम की आदर्शनगर कॉलोनी, सौंदा रोड मोदीनगर में होने की सूचना मिली थी। स्विफ्ट कार से सादे कपड़े में पुलिसकर्मी अरुण कुमार, विपिन कुमार, अनिल सिंह व मोदीनगर थाने के सबइंस्पेक्टर विजय यादव दबिश देने पहुंचे। जैसे ही टीम आदर्श नगर कॉलोनी, सौंदा रोड पहुंची सामने से एक स्कार्पियों कार में पिता पुत्र आते दिखाई दिए। गैंगस्टर का पुत्र नाजिम कार चला रहा था, उसने जब सामने से पुलिस को आते देखा तो अपनी स्कार्पियो रोक ली। स्कार्पियों रुकते ही पुलिस टीम पिता पुत्र को पकड़ने के लिए कार से निकली और पिस्टल ताने उनके पास पहुंची। तभी नाजिम ने स्कार्पियों को पीछे कर आगे की ओर तेज गति से ले गया ओर कार दौड़ा दी। उनका पीछा करने के लिए जैसे ही पुलिस टीम ने उनका पीछा करने के लिए अपनी गाड़ी को टर्न किया तो उनकी कार का पहिया नाली में फंस गया। जब तक कार के पहिए को नाली से निकाला। बदमाश वहां से भागने में सफल हो गयें। सिपाही अरुण ने इस मामले में जाहिद व उसके बेटे नाजिम के खिलाफ थाना मोदीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों अपराधियों ने पुलिस कर्मियों को कार से कुचलने का भी प्रयास किया। पुलिस रविवार को सारे दिन पिता पुत्र दोनों बदमाशों की धरपकड़ के लिए प्रयास में लगी रही और कई स्थानों पर छापेमार कार्रवाही कर दबिश दी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मीली। थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान का कहना है कि गैंगस्टर की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी है। जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेंगा।