Modinagar – अवैध तरीके से शराब परोस रहे दुकानदारांे पर देर शाम पुलिस ने सख्ती से कार्यवाही की। जिसके तहत अवैध तरीके से शराब पीला रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि हापुड़ रोड पर शाम होते ही शराबियांे का जमावडा लग जाता है। रोड पर लगी रेहडी इन शराबियों को शराब परोसने का काम बाखूबी करती नजर आती है। गुरूवार की देर सांय थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ खुले में शराब पिलाने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की। लगभग 40 रेहडी वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गयी, वही खुले मे शराब पीने वालो पर भी पुलिस ने जमकर लाटियां बरसाई। सोशल मीडिया पर मोदीपोन चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर शराब पिलाते हुये का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने यह कार्यवाही की।
