Modinagar | पुलिस ने छापेमारी कर सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने तीन हजार रुपए व पर्ची बरामद की है। इस दौरान कुछ आरोपित मौके से फरार हो गए। उनकी भी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
भोजपुर थाना प्रभारी ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपि गांव मुकीमपुर का बंटी है। मुखबिर से सूचना मिली थी, कि गांव मुकीमपुर में सट्टा चल रहा है। वहां टीम को रवाना किया गया। पुलिस वहां पहुंची तो खाली प्लॉट में कुछ लोग सट्टा खेल रहें थे। पुलिस को देख आरोपि भागने लगे। लेकिन, पीछा कर पुलिस ने आरोपित बंटी को दबोच लिया। बाकी रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से नकदी मिली। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि खाली प्लॉट में काफी दिनों से सट्टा चल रहा था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपि को जेल भेज दिया है। यंहा यह भी बताते चले कि पुलिस ने रविवार को ही गांव त्योड़ी-7 बिस्वा में भी जुआ बंद कराया था। वहां से दो आरोपि गिरफ्तार किए थे।