कल पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, बिना परमिट के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नवत कार्यवाही की गयी|
(1)- बिना हेलमेट के कारण कुल 57 वाहनों के चालान|
(2)- बिना सीट बेल्ट के कारण कुल 21 वाहनों के चालान|
(3)- तीन सवारी के कुल 09 वाहनों के चालान|
(4)- काली फिल्म के कुल 08 वाहनों के चालान|
(5)- बिना परमिट के कुल 09 वाहनों के चालान|
(6)- प्रेशर हॉर्न/हूटर सायरन/मॉडिफाइड सॉलिन्सर के कारण कुल 11 वाहनों के चालान|
यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 643 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 84500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया एवं बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37/दिल्ली आदि के) के संचालन के कारण कुल 09 ऑटो वाहन को सीज किया।