मोदीनगर पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया पुलिस दिल्ली मेरठ हाईवे पर चैकिंग अभियान चला रही थी।अभियान के तहत पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलग अलग आरोपियो से कुल मिलाकर 2 किलो पाच सो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम सूरज उर्फ सिकंदर निवासी मोदीनगर,दीपक निवासी जनपद मेरठ एव तीसरे ने अपना नाम रवि धामा उर्फ हिमांशु निवासी जनपद हापुड़ बताया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।