Disha Bhoomi

Modinagar। पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से चोरी की 10 बाइक व एक स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार गैंग के सदस्यों का नेटवर्क दिल्ली एनसीआर से लेकर पश्चिम प्रदेश तक फैला है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को जेल भेज दिया है। पुलिस उनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारीक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भोजपुर के गांव कलछीना के इसरार, अनवर व इब्राहिम हैं। तीनों शातिर अपराधी हैं। पिछले दिनों भोजपुर क्षेत्र से बाइक चोरी हुई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी थी। किसी तरह पुलिस जांच करते हुए इसरार तक पहुंची। उससे पूछताछ में ही अनवर व इब्राहिम के नाम सामने आए। तीनों से पूछताछ की तो अलग-अलग जगहों पर खड़े किए चोरी के वाहन बरामद हुए। पुलिस का मानना है कि वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ होने से वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आयेंगी। बताया कि बदमाश इतने शातिर है कि मिनटों में ही किसी भी वाहल का ताला खोलकर वाहन साफ कर देते थे। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *