कोरोना कफ्र्यू के दौरान दुकान खोलने वालों के खिलाफ पुलिस ने संघन चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान दर्जनों चालान काटे और रेहड़ी पटरी वालों को भगा दिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन स्तर से कोरोना कफ्र्यू लगा रखा है। कोरोना कफ्र्यू में आवश्यक वस्तु व मेड़िकल स्टोर के अलावा दूध डेयरी खोलने की अनुमति दी गई है। पुलिस ने कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालें दर्जनों के चालान कोटें गये ओर भविष्य में इस तरह की गलती करने पर सख्त कार्रवाही की चेतावनी दी है।
थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा रोड, गुरुद्वारा रोड, निवाड़ी रोड, तिबड़ा रोड, गोविन्दपुरी के अलावा अन्य बाजारों में संघन चैकिंग अभियान पर निकले ओर इस दौरान शटर डालकर दुकान खोलकर सामान बेच रहे दुकानदारों को चिहिन्त कर उन्हें चेतावनी देते हुए फटकार लगाई। इसके अलावा बाजार में बिना काम के घूम रहे लोगों को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होने बताया कि दर्जनों दुकानदारों के चालान काटे और आगे से दुकान खोलने पर रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी चैकी प्रभारियों को चेतावनी दी गई है कि बाजारों में भीड नहीं आना चाहिए। कोरोना कफ्र्यू का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
