Disha Bhoomi

Modinagar |  गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने रविवार को थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे मोदीनगर के अलावा भोजपुर व मुरादनगर थाना भी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मोदीनगर कोतवाल थाने पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कॉल भी रसीव नहीं की। एसीपी की कार्यशैली भी संतोषजनक नहीं मिली। इस पर थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया। एसीपी सुनील कुमार सिंह का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।
कमिश्नरी में पुलिस कार्यशैली परखने के लिए कमिश्नर अजय मिश्रा रविवार रात को देहात जोन में औचक निरीक्षण पर निकले। शाम के समय उनका काफिला मोदीनगर थाने पहुंचा। थाना प्रभारी अवधेश त्रिपाठी थाने मौजूद नहीं थे। सीपी ने थाने की हवालात और रिकॉर्ड चेक किए तो महिला हेल्प डेस्क पर भी पूरी जानकारी नहीं थी।
दो महीने पहले मिला था चार्ज
सीपी के पीआरओ ने एसएचओ को कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। एसीपी सुनील कुमार सिंह भी समय पर थाने नहीं पहुंच पाए। लापहवाही पर एसएचओ मोदीनगर अवधेश त्रिपाठी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। अभी दो माह पूर्व ही उन्हें थाने का चार्ज मिला था।
इसके अलावा पिछले ढाई साल से मोदीनगर में जमे एसीपी सुनील कुमार सिंह को भी यहां से विदा कर उन्हे सुरक्षा/ महिला अपराध भेज दिया गया। कुछ देर रुकने के बाद सीपी मुरादनगर की ओर रवाना हो गए। यहां कार्यालय और हवालात देखने के बाद कमिश्नर ने एसओ सतीश कुमार और एसएसआई दिलशाद के अलावा थाने पर मौजूद दर्जनभर उप निरीक्षक से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद सीपी का काफिला गणतव्य के लिए रवाना हो गया। सीपी ने साल के आंरभ में लापरवाह अधिकारियों पर कारवाई कर स्पष्ट संदेश घ्दिया कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी। लापरवाह अधिकारियों पर हुई कारवाई से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *