Modinagar | पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहें एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपि के पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपित गांजे की पुड़िया बनाकर आसपास के गांव में बेचता था। पुलिस ने बताया कि पिछले कई महीने से आरोपित इस काम में लिप्त चल रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भोजपुर एसएचओ ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव कलछीना का कलवा है। मुखबिर से सूचना मिली थी, कि आरोपि गांव कलछीना के पास पुल के नीचे नशीला पदार्थ बेच रहा है।
