Modinagar कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई रकम में से 19 हजार रुपये बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने रविवार पहले मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि करीब छह दिन पहले गांव सौंदा मार्ग पर एक निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी व टैबलेट लूट लिया था। रविवार सुबह छह बजे सौंदा काकड़ा मार्ग पर मुठभेड में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया था। पकडे गए बदमाशों से पूछताछ के आधार पर ही बुधवार सुबह लूट में शामिल दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास लूटे गए 19 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम रितिक निवासी गांव महमदपुर थाना टीला मोड गाजियाबाद व मनीष निवासी जोहरीपुरी कॉलोनी थाना गोकुलपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर चालान किया है।