Modinagar पुलिस ने दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से तीन चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी चोरी करने की योजना बना रहें थे। लेकिन, पुलिस की सक्रियता के चलते घटना को अंजाम नहीं दे सके। आरोपियों से पूछताछ में कुछ अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
भोजपुर थाना प्रभारी ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव कलछीना के परवेज, परवेज उर्फ प्रवीन व आजाद हैं। तीनों शातिर किस्म के अपराधी हैं।
इन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, आरोपि कलछीना के पास फ्लाईओवर के नीचे चोरी की योजना बना रहें हैं। उनके पास हथियार भी हैं। मुखबिर द्वारा बताई जगह पर जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपि भागने लगे। लेकिन, पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया।
