Modinagar। छात्रा पर फब्तियाॅं कसने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अंतर्गत एक कालोनी निवासी छात्रा पर पिछले तीन दिनो से एक युवक फब्तियाॅं कस छेडछाड कर रहा था। छात्रा ने परेशान होकर सारी बात अपने परिजनो को बताई। परिजनों सारी जानकारी थाना प्रभारी अनीता चैहान को दी। पुलिस ने इस मामले में पिंन्टू पुत्र चमन सिंह निवासी संजयपुरी बेगमाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।