Modinagar किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोर रेकी के बाद अब तक दर्जनभर घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
निवाड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपि मोदीनगर की लंकापुरी के अंकित शर्मा, अमन ठाकुर, नितिन कोहली व लव कोहली उर्फ लवली व गोविंदपुरी का जय चौधरी हैं। पांचों आरोपि निवाड़ी रोड स्थित प्रियांशु सिंहल की दुकान पर चोरी करने आए थे। तीन आरोपी शटर का ताला तोड़ रहंे थे, तो दो निगरानी पर थे। इस बीच वहां पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से भाग गए। तीन आरोपी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहें थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर पहचान कर तीनों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में अन्य दो साथियों के नाम सामने आए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह काफी समय से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बंद मकान व दुकान में रेकी करने के बाद चोरी करते थे। पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया है।
Disha Bhoomi
