मोदीनगर। अक्षय हत्याकाण्ड में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा ओर पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
बताते चले कि तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में चर्चित दीपेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी अक्षय सांगवान (28) की गतवर्ष 24 अगस्त की रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की थी, उसमें अक्षय के पिता ने भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच के पति देवेंद्र शिवाच और एक ग्राम प्रधान के पति समेत आठ लोगों का नामजद रहे थे। हमलावर बाइक और कार से आए और अक्षय की हत्या के बाद बाइक मौके पर छोड़कर कार से फरार हो गए थे।
गांव खंजरपुर निवासी अक्षय सांगवान वर्तमान में तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में रहता था। 24 अगस्त 2020 की रात करीब 8 बजे वह अपने घर में बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक व कार से आए आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और बात करने के बहाने अक्षय को बाहर बुलाया था, करीब 10 मिनट तक बात करने के बाद उक्त लोगों ने अक्षय पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। लहूलुहान होकर अक्षय जमीन पर गिर पड़ा था। घटना के बाद हमलावर मौके पर बाइक छोड़कर कार से भाग निकले, गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बैठे लोगों के पर दौड़े और लहूलुहान हालत में अक्षय को जीवन अस्पताल ले गएए जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में नामजद आरोपियों में से कई जेल की सलाखों के पीछेे है ओर पुलिस ने मामले में अधिकतर आरोपियों पर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। एक आरोपी आर्मी में आसाम में तैनात यदुवेंद्र सिंह यादव उर्फ जंगली फौजी जो अक्षय हत्याकाण्ड में वांछित था, पुलिस ने सोमवार को उसके यंहा पंहुचने पर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को अक्षय हत्याकाण्ड में यदुवेंद्र सिंह यादव उर्फ जंगली फौजी की काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।