Modinagar पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक को एक देशी रिवाल्वर व दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी अनीता चैहान ने बताया कि पुलिस ने सुबह चैकिंग के दौरान फफराना रोड से रिजवान पुत्र अनवर निवासी ब्रहमपुरी मरेठ को एक देशी 32 बोर के रिवाल्वर व दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों में भय व्यापप्त करने की मंशा के चलते अपने पास रिवाल्वर रखता है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।