Modinagar |  मोदीनगर में सड़क पर हुडदंग मचा रहें बाइक सवार युवकों को भगाना दो पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ा। युवकों ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी पुलिस चैकी के पास गश्त कर रहें दो पुलिसकर्मियों पर हमला बोलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोदीनगर थाने की गोविन्दपुरी पुलिस चैकी में तैनात हैड कांस्टेबल रामपाल सिंह व कांस्टेबल अजयवीर सिंह सोमवार रात को चीता 25 बाइक पर गश्त कर रहें थे।
देर रात 2ः30 बजे के आसपास जब वह गोविन्दपुरी कॉलोनी में चाऊमीन चैक पर पहुंचे तो देखा कि एटीएम के सामने तीन बाइक पर छह सात युवक खडे हुए है। पुलिसकर्मियों ने युवकों को घर जाने की बात कहकर वहां से भगा दिया।
इस दौरान भी युवकों व पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद जब पुलिसकर्मी गश्त करते हुए दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी पुलिस चैकी के पास पहुंचे तो बाइक सवार युवक चाय की दुकान पर खड़े हुए थे।
युवकों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
पुलिस द्वारा टोकने पर कहासुनी हो गई। काफी देर तक युवकों व पुलिस के बीच कहासुनी व नोकझोक होनी शुरू हो गई। गोविन्दपुरी पुलिस चैकी के पास युवकों व पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि युवकों ने चीता 25 पर सवार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवकों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। सिर में डंड़ा मारकर कांस्टेबल अजयवीर सिंह का सिर फोड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने दी मामले की जानकारी
मोदीनगर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि हेड कांस्टेबल रामपाल सिंह की बेहरमी से पिटाई कर दी। हेड कांस्टेबल अजय वीर सिंह की तहरीर पर विकास निवासी छोटी मार्किट गोविन्दपुरी कॉलोनी के अलावा बंटी,अभिमन्यू ,आकश वर्मा उर्फ हन्नी ,इशांत निवासी अज्ञात व दो अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी विकास को गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *