मोदीनगर। एक शातिर युवक ने पुलिस चैकिंग से बचने व लोगों पर रौब गालिब करने की मंशा से पुलिस का फर्जी आई कार्ड बना लिया ओर उसका इस्तेमाल करते भोजपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा।
भोजपुर थाना पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान जुबैर चैधरी पुत्र मुस्तफा चैधरी निवासी गांव नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से पुलिस को एक फर्जी परिचय पत्र बरामाद कर जेल भेज दिया है। आरोप ने बताया कि वह पुलिस चैकिंग से बचने व लोगों पर रौब गालिब करने के लिए पुलिस के फर्जी परिचय पत्र का इस्तेमाल करता था।