मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके पांच बदमाशों को पुलिस ने हापुड मार्ग स्थित खंजरपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए 25 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, दो बाइक, तीन तमंचे व नशीला पाउंडर बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि हापुड मार्ग पर कुछ बदमाश लूट करने के इरादे से घूम रहे है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही हापुड मार्ग पर गांव खंजरपुर गेट के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच बाइक पर युवक आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। काफी दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम नवनीत चिकार, सौरभ निवासी गांव अघैडा थाना परतापुर मेरठ, विक्की निवासी गांव गेझा मेरठ, अतुल निवासी गांव पंचगांव थाना जानी मेरठ व आशीष शर्मा निवासी गांव उजैड़ा थाना निवाड़ी बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के पास से लूटे गए 25 हजार रुपये की नकदी, दो बाइक, एक लूटा गया मोबाइल व तीन तमंचे व 540 ग्राम नशीला नाइट्राजीपाम, बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिन हुई कलेक्शन एजेंट से लूट भी इन बदमाशों ने ही रेकी की थी। इसके अलावा बदमाश तीन माह के अंदर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है। गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।