पोको का नया स्मार्टफोन Poco X3 भारत आने को तैयार है। Poco X3 की लॉन्चिंग भारत में 22 सितंबर को होने वाली है। कंपनी ने लॉन्चिंग तारीख की घोषणा ट्वीट करके की है, वहीं लॉन्चिंग से पहले ही Poco X3 फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है। भारत में लॉन्च होने वाला पोको एक्स3, Poco X3 NFC का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया गया है।

हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर Poco X3 को देखा गया था जिसके मुताबिक पोको एक्स3 फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा। पोको एक इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा।

डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का 64 मेगापिक्सल का होगा, वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर है।

Poco X3 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसके साथ एआई सेल्फी का भी सपोर्ट होगा। कनेक्टिविटी के लिए पोको के इस फोन में हाईब्रिड सिम स्लॉट, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा। Poco X3 में 5160mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बता दें कि पोको ने हाल ही में भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Poco M2 पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। Poco M2 की खासियतों की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है जिसके साथ माली G52 GPU ग्राफिक्स का सपोर्ट है। Poco M2 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *