Modinagar : बजरंग दल के नगर सह-संयोजक पवन जी के जन्मदिवस अवसर पर उनके निवास स्थान उमेश पार्क में विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आपको बताते चलें कि वर्तमान समय में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व की धरती त्राहि त्राहि कर रही है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की अद्भुत पहल शुरू कर दी है । इस कड़ी में पवन जी ने अपने जन्मदिन पर यह प्रण लिया कि वह इन पौधों का आजीवन संरक्षण करेंगे ।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संयोजक पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख अनिल जी, नगर कार्यवाह वागीश जी, नगर प्रर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख रोहित जी एवं पीयूष जी सह पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनुराग शर्मा- विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य पदाधिकारी बन्धु उपस्थित रहे।