मोदीनगर। शहर के जो एटीएम संचालित है उन पर भीड़ लग रही है। इस दौरान लोग शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। लोग बैंक की अपेक्षा एटीएम से रकम निकालने में सहूलियत समझ रहे हैं। वैसे भी बैंकों के अंदर खासी भीड़ रहती है और वहां शारीरिक दूरी का पालन कराने के कारण लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इससे बेहतर एटीएम कार्डधारक अपनी रकम निकालने पहुंच जाते हैं। इसीलिए शहर में जो भी एटीएम संचालित है उन पर खासी भीड़ लग रही है।
रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही है। इस दौरान लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। आधे से अधिक लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इन एटीएम पर पुलिस आदि की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देती है। जिससे शारीरिक दूरी का पालन कराया जा सके। शहर के अधिकतर एटीएम खराब होने से जो संचालित है उन पर भीड़ लगना भी इसका कारण माना जा रहा है। लोगों ने शहर के सभी एटीएम संचालित कराए जाने की मांग की है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील कर रहा है। बाजारों में भी शारीरिक दूरी का पालन लोग नहीं कर रहे हैं। नियमों का पालन न करने के कारण कई लोगों का चालान भी हो चुका है।