Modinagar | शत्रु सम्पत्ति के मामले को लेकर गांव सीकरीखुर्द व आसपास की कॉलोनियों के लोगों ने अब आरपार की लड़ाई का मूड बना लिया है। मामले का निपटारा न होने पर लोगों ने निकाय व लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। चुनाव के बहिष्कार करने का बोर्ड बुधवार को सीकरी मार्ग रेलवे फाटक पर भी लगा दिया गया है। 16 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत में आगे की रणनीति तय की जाएगी। बताते चले कि प्रशासन द्वारा गांव सीकरीखुर्द व आसपास की कॉलोनियों की 18 सौ बीघा भूमि को शत्रु सम्पत्ति घोषित कर दिया था। जिस भूमि को शत्रु सम्पत्ति घोषित किया गया था। उक्त जमीन पर कई शिक्षण संस्थान व मकान भी बन हुए है। इस मामले को लेकर प्रभावित लोग काफी समय से आंदोलन करते आ रहे हैं। पिछले दिनों जिलाधिकारी ने घोषित की गई शत्रु सम्पत्ति की जांच के लिए उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। ग्रामीण कमेटी के सामने अपनी आपित्त लगा सकते हैं।
अमित शाह तक पंहुचा था मामला
प्रभावित लोगों का आरोप है कि प्रशासन मामले को निपटाने के पक्ष में नहीं है। प्रशासन के अधिकारी अपनी रिपोर्ट देने को तैयार नहीं है। शत्रु सम्पत्ति का मामला गृहमंत्री अमित शाह के पास भी पहुंच था। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से आरपार की लड़ाई का मूड बना लिया है। बुधवार को ग्रामीणों व गांव सीकरीखुर्द व आसपास की कॉलोनियों में तीस से अधिक बोर्ड लगाकर चेतावनी दी है, कि यदि शत्रु सम्पत्ति का मामला जल्द हल नहीं हुआ तो आने वाले निकाय चुनाव व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ0 बबली गुर्जर ने बताया कि आगामी 16 अक्टूबर को पंचायत का आयोजन किया जाएगा। पंचायत में अगली रणनीति के बारे में फैसला लिया जाएगा।