हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ल्ड कार फ्री डे मनाया गया। ट्रांस हिडन में लोगों ने कार छोड़कर साइकिल की सवारी की। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया कि वह भी कार की जगह साइकिल का इस्तेमाल करें। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा। ईधन और पैसा बचेगा, जाम नहीं लगेगा।
मंगलवार सुबह इंदिरापुरम में साइकिल पर सवार होकर 19 किलोमीटर की जागरूकता यात्रा निकाली। विभिन्न सड़कों पर साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। जागरूक करने वाले लोगों ने संकल्प लिया की वह बेहद जरूरी होने पर ही कार चलाएंगे। आसपास जाने के लिए साइकिल का ही प्रयोग करेंगे। इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क में सैर करने पहुंचे लोगों को जागरूक किया गया है कि वह आसपास व बाजार जाने के लिए कार की जगह साइकिल का प्रयोग करने की अपील की गई।
बीते वर्ष गाजियाबाद विश्व में सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया था। ऐसे में प्रदूषण सबके लिए खतरनाक है। पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में 35 से 40 फीसद प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले धुएं से होता है। ऐसे में लोगों को कम से कम वाहन का प्रयोग करना चाहिए। साइकिल चलाएं। इससे स्वस्थ रहेंगे प्रदूषण भी नहीं होगा।