Disha Bhoomi

Modinagar गांव सीकरीखुर्द की शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर एक तरफ जंहा प्रभावित लोग क्रमिक अनशन कर रहें है, वही एक वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत पर कार्रवाही करते हुए पीएमओ ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र जारी कर मामले में अपना पक्ष रखते हुये त्वरित गति से उचित कार्रवाही व जांच के आदेश दिए है।
बताते चले कि गांव सीकरीखुर्द निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह गुर्जर ने गतदिनों गांव सीकरीखुर्द की शत्रु संपत्ति प्रकरण मामले को लेकर एक पत्र प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्य सचिव भारत सरकार व सचिव संरक्षक शत्रु संपित्त सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया था। जिसके सापेक्ष में प्रधानामंत्री कार्यालय ने 18 अक्टूबर को एक पत्र जारी करते हुये प्रदेश मुख्य सचिव को जारी करते हुये प्राथमिकता के आधार पर शत्रु संपत्ति प्रकरण में उचित जांच कर पूरी जानकारी गजेन्द्र सिंह गुर्जर को उपलब्ध कराने की हिदायत दी है, वही उन्होंने पत्र में कहा है कि संबन्धित प्रकरण की उचित जांच की प्रतिलिपि पीएमओ पार्टल पर भी अपडेट की जायें। इस संबन्ध में गजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सारे मामले की सही तरीके से जांच करायें जाने व जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पुश्तैनी संपत्ति को साजिशन शत्रु संपत्ति घोषित किया गया है। उनके विरूद्ध भी उन्होंने सारे मामले में सीबीआई जांच करायें जाने की वकालत की है।
साथ ही सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशासनिक लोगों की संपत्तियों की भी जांच कराई जाकर व दोषियों की संपत्ति को भी जब्त करायें जाने की सिफारिश भी प्रधानमंत्री से की गई है।
इस पत्र के जबाब के बाद अब लोगों में कुछ उम्मीद जगी है कि जल्द ही कोई ठोस निर्णय शत्रु संपत्ति प्रभावित लोगों के पक्ष में लिया जायेंगा, वही शत्रु संपत्ति प्रकरण के निस्तारण को लेकर प्रभावित लोगों ने बस स्टैंड के सामने तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *