मोदीनगर। महाराणा प्रताप की जयंती पर विधायक सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने पुष्प् अर्पित कर नमन किया।
नई कालोनी स्थित महाराणा प्रताप भवन में महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पंहुची स्थानीय विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया और उनके जीन चरित्र पर प्रकाश डाला। उस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष समय सिंह सिसोदिया, सतवीर सिंह राघव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, अरुण त्यागी, मयंक शर्मा, दीपक वत्स, अमित विद्यापुर, विनोद वैशाली, देवेंद्र चैधरी, नवीन जयसवाल, रोहित अग्रवाल, महिपाल सिंह सिसोदिया, यशपाल सिंह, संदीप भारद्वाज, हेम सिंह, वीरपाल राघव, अलंकार चैहान आदि ने पुष्प अर्पित किए। भंडारे का आयोजन देवेंद्र सिसोदिया किया गया।