Modinagar | डॉ0 केएन मोदी ग्लोबल स्कूल में बुधवार को पेरेंट्स डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल की तीन बीघा भूमि पर आठ माह पूर्व की गई बेर की खेती से प्राप्त करीब 4 क्विंटल बेर का स्टॉल लगाया गया। स्कूल के चेयरमैन डॉ डीके मोदी ने बताया कि इन स्टॉलों के जरिए बच्चों में खेती व व्यवसाय के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने आगे बताया कि शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव को बेर का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इसी के मद्देनजर नजर बच्चों द्वारा अभिभावकों को बेर के काउंटर लगाकर स्कूल के स्टाफ व अपने माता पिता और सभी शिव भक्तों को बेर बेचे गए। इस कार्य को वहां आने वाले सभी लोगों ने खूब सराहा। स्कूल प्रशासन ने इस कार्य मे लगे सभी बच्चों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।