परतापुर : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित परतापुर तिराहे पर एनएचएआई की निर्माणाधीन कम्पनी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट ने कार्य को रफ्तार दे दी है। जल्द ही परतापुर फ्लाईओवर में परिवर्तन का काम होगा। इसके लिए मिट्टी का कटान और भराव कार्य शुरू कर दिया गया।
परतापुर तिराहा स्थित परतापुर बाईपास पर अंडरपास से वाटरपार्क तक इंटरचेंज के लिए मिटटी का भराव किया जा रहा है, जिससे एनएचएआई द्वारा बनाई गई सर्विस रोड संकरी हो गई है, देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों को छोटा रास्ता होने से दिक्कतें आ रही हैं। इसको लेकर बाईपास मार्ग को वाहनों के लिए चौड़ा करना है। इसके लिए परतापुर फ्लाईओवर को दोनों और से तोड़ा जाएगा। इसके लिए गुरुवार से मिट्टी कटान व मिट्टी भराव का काम शुरू कर दिया गया। परतापुर फलाईओवर का नक्शा बदलने के दौरान कुछ समय के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन एनएचएआई इंजीनियरों का कहना है कि लोगों को परेशानी न हो इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।