मुरादाबाद : पाकबड़ा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटे पहले हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पास से लूटे हुए मोबाइल फोन व चोरी की गई पांच बाइक बरामद की हैं। दोनों बदमाश पाकबड़ा के ही रहने वाले हैं।
पाकबड़ा के मेडिकल के पास से दो दिन पहले हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पाकबड़ा पुलिस टीएमयू कट पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसमें दो बाइक सवार संदिग्धों को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने मौके से भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने दोनों का पीछा कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम आलम पुत्र असलम निवासी पाकबड़ा व सुमित पुत्र छोटे निवासी पाकबड़ा बताया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से जब गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उन्होंने कई बाइक भी चोरी की हैं। पुलिस के अनुसार आलम सब्जी बेचने का काम करता है और सुमित मजदूरी करता है। दोनों ने साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। बाइक चोरी करने के बाद वे उन्हें बेच देते थे और मिली रकम में से आधा-आधा हिस्सा बांट लेते थे। थान प्रभारी रजनी द्विवेदी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है और थाना पाकबड़ा में दोनों के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज भी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।