Modinagar। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर व श्री भरत हॉस्पिटल हापुड़ रोड के सौजन्य से प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर में लगभग 113 लोगों की जांच भी कराई गई। आम लोगों में इस शिविर को लेकर काफी भारी उत्साह देखा गया ।
संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि कई लोगों का शिविर के आयोजन पर कहना था, कि आज की महंगाई के दौर में1500 रुपए के सभी टेस्ट संगठन के माध्यम से केवल 100 रुपये में कराना काफी बड़ी राहत है। हॉस्पिटल के मालिक प्रवीण शर्मा व कार्यक्रम सहयोगी एडवोकेट निर्देश बैंसला ने कहा कि भविष्य में ऐसे कैंप के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया जाएगा। एक्वा प्रेशर चिकित्सक के रूप में डॉ0 रश्मि मलिक ने कैंप के माध्यम से कई रोगियों को निःशुल्क सेवाएं दी। सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, प्रीति मलिक, चैकी इंचार्ज हापुड़ रोड प्रीती सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा विनोद वैशाली, डॉ0 बबली गुर्जर, वरिष्ठ समाजेसवी सुशील जैन आदि ने शिरकत कर आम लोगों को प्रोत्साहित किया। निर्दोष खटाना, विशाल शर्मा, संजीव शर्मा, राम अग्रवाल, मुकुल साहनी, प्रवीण गोयल, रिंकू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहें।