मोदीनगर। युवा खेल समिति के तत्वाधान मे रविवार को फॉरेस्ट ग्राउंड मे सुपर थ्री वॉलीबाल शूटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की लगभग 25 टीमों ने हिस्सा लिया।
छोटी मार्किट, गोविंदपुरी के फॉरेस्ट ग्राउंड मे सुपर थ्री वॉलीबाल शूटिंग टूर्नामेंट का शुभारम्भ पूर्व सभासद व समाजसेवी लोकेश ढ़ोडी व सभासद प्रदीप बांगवा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात आयोजकों ने अतिथियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान लोकेश ढोडी ने कहा की खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, जिसे प्रत्येक खिलाडी को ईमानदारी पूर्वक खेलना चाहिए। खेल से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेल भाईचारे को बढ़ाने व आत्मविश्वास के उत्थान का सर्वोत्तम माध्य्म है । सभासद प्रदीप बांगवा ने कहा की खेल में मिली जीत खिलाडी का उत्साहवर्धन व जीवन को नई दिशा प्रदान करती है। हार खिलाड़ी को सबक लेने के लिए प्रेरित करती है। वही खिलाड़ी सफलता प्राप्त करता है, जो हार से सीख कर अपने प्रदर्शन में सुधार करता है व जीतने पर घमण्ड से दूर रहता है। इस अवसर पर युवा खेल समिति के पदाधिकारी विकास भारतीय, मोनू सिंह, पंटू शर्मा, रोहन राजपूत, तुषार सक्ससेना, चिक्की, मनीष आदि मौजूद रहे।