Disha Bhoomi

Modinagar | मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा मेले में दंगल और दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। इसमें दूरदराज के पहलवान व धावक शामिल हुए। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले वालों पुरस्कार दिए गए।
चुड़ियाला गांव में शारदीय नवरात्र में दुर्गा मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में गांव के अलावा आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
कुश्ती में दिखाए दांव
बुधवार को मेले में दंगल व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान भोजपुर के थाना प्रभारी बृजलाल गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें । इसके अलावा मेरठ ब्लॉक प्रमुख कपिल मुखिया, पूर्व प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी नितिन कसाना व अन्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहें। दंगल व दौड़ प्रतियोगिता में दूर-दराज के खिलाड़ी शामिल हुए।
लोगों ने देखे रोमांचक मुकाबले
मेले में मौजूद लोगों ने ढोल- ताशों के बीच पहलवानों के दांवपेंचों को जमकर लुत्फ उठाया। दंगल में पहलवान सुमित खडखडी, संदीप पौसवाल रानी नंगला, जयवीर रिठानी, रणवीर सिंह डीलना, अशोक , प्रताप लाल

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

पुर, राकेश जावली, जयप्रकाश गंगोल, कार्तिक पहलवान रोहतक, बिल्लू पहलवान सोनीपत आदि ने अपने जौहर दिखाए।
इसके अलावा तीन किमी दौड़ प्रतियोगिता में गौरव पाल चुडियाला टीम प्रथम, वरूण धनौटा द्वितीय, प्रतीक बहादुरपुर तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और अतिथियों ने सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *