Modinagar पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प, यूथ अवेकनिंग मिशन द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय कैंपेन धरा सेवा एंव शिव सेवा के अंतर्गत मोदीनगर तहसील में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मोदीनगर विधायिका डॉ0 मंजू शिवाच, एसडीएम श्रीमती शुभांगी शुक्ला, तहसीलदार हरिप्रसाद सिंह उप निबंधक राजीव भारती, न्यायिक तहसीलदार रवि कुमार नायब तहसीलदार शिल्पी गुप्ता आदि द्वारा सयुक्त रूप से किया गया। जामुन, अनार, अमरुद, आम, गुड़ैल, चमेली, गुलमोहर आदि के पौधे रोपे गए।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में भारत में प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगभग 500 करोड़ पेड़ों की आवश्यकता है। इस कार्य के पूर्ण होने के उपरांत ही हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु, शुद्ध जल एवं स्वस्थ जीवन दे पाएंगे इसलिए आश्रम के संस्थापक व दिल्ली विश्विद्यालय के प्रोफेसर डॉ0 पवन सिन्हा के मार्गदर्शन में पावन चिंतन धारा आश्रम के युवा प्रकल्प, यूथ अवेकनिंग मिशन ने देशभर में धरा सेवा शिव सेवा कैंपेनश् शुरू की। जिसके अंतर्गत सावन माह में डॉ0 पवन सिन्हा की प्रेरणा से देशभर के अलग-अलग शहरों, गाँवों व अन्य स्थानों में पौधारोपण का कार्य किया जाता है, और साथ ही अन्य लोगों की पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु जागरूक किया जाता है। इस वर्ष 13 जुलाई को प्रारंभ हुई इस कैंपेन में मात्र 15 दिनों में अब तक 18,500 पौधे देश के 9 राज्यों में रोपित किए जा चुके हैं जिसमें लगभग 1200 से अधिक आश्रम सेवादारों का उत्साह से परिपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर पावन चिंतन धारा आश्रम की सचिव गुरु माँ डॉ0 कविता अस्थाना, यूथ अवेकनिंग मिशन के राष्ट्रीय समन्वयक गर्वित विज, आश्रम सदस्य अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता, विनय कक्कड़, सुश्री पलक अग्रवाल, ऋषभ महाजन, कमल श्रीवास्तव व रोहित केसरी के साथ अन्य समाज सेवियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।