Modinagar। भाजपा जिला किसान मोर्चा द्वारा गांव डबाना में रविवार को सामाजिक न्याय पखवाडे के तहत जिला किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मोदीनगर डॉ0 मंजू शिवाच व क्षेत्रीय कार्यसमिति के सदस्य किसान मोर्चा देवेन्द्र प्रमुख ने दीप प्रजज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की।
सम्मेलन में मंच का संचालन देवेन्द्र डायमंड, सत्यप्रकाश प्रधान व पारुल त्यगाी ने किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक मंजू शिवाच ने कहा कि भाजपा की मेन लाइन में किसान हमेशा रहा है। भाजपा सरकार में किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम मिल रहा है। प्रदेश सरकार एमएसपी पर गेहूं की फसल खरीदने का काम कर रही है और गन्ना भुगतान समय पर किया जा रहा है। हॉल में ही सम्मन्न हुए विधानसभा चुनाव में किसानों ने भाजपा का साथ देकर किसान विरोधी बताने वालों के मुंह बंद कर दिए है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प ले रखा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। इस मौके पर किसानों ने विधायक के वजन के 61 किलो लड्डु बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर संजीव त्यागी निवाड़ी, सुधीर चैधरी ,वेदपाल, राजेश्वर त्यागी, संजय, योगेन्द्र सिंह सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।