Modinagar। आगामी 20 अप्रैल को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समस्त ब्लॉक स्तरीय, स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध मेें मेले की तैयारियों को लेकर विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भोजपुर के साथ एक बैठक की। विधायक ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य मातृ शिशु कल्याण टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना व प्रचार प्रसार करना । स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना। स्वास्थ्य मेले में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, निःशुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही नेत्र संबंधी, ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही आयुष विभाग द्वारा घरेलू पद्धति से उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण भी किया जाएगा।