Modinagar | शिक्षकों की बीएलओ डयूटी लगाने का विरोध शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गांव बखरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बैठक की। इस दौरान आरपार की लड़ाई का ऐलान किया गया। कहा कि अब बीएलओ डयूटी का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा गांव बखरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि जनपद में लगभग एक हजार शिक्षकों की डयूटी बीएलओ के रूप में मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि बीएलओ डयूटी से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में शिक्षकों की अन्य कार्यों में डयूटी लगाना गलत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक संघ बार बार सरकार से बीएलओ डयूटी न लगाने का अनुरोध करता रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 अनुज त्यागी ने कहा कि पूर्व में भी मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव द्वारा भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, कि शिक्षकों से शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य काम नहीं कराया जाए। इसके बावजूद मनमानी की जा रही है। इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मण राठी, अरविंद शर्मा, अमित चौधरी, यशविंदर शर्मा, कनक त्यागी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *