हाइलाइट्स

इन दोनों ही फोन में 6.7- इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
ओप्पो रेनो 10 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 67W के रैपिड चार्जिंग के साथ आती है.
रेनो 10 प्रो में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W चार्जिंग के साथ आती है.

Oppo Reno 10 Pro Vs Oppo Reno 10: ओप्पो ने हाल ही में रेनो 10 सीरीज़ के दो फोन लॉन्च किए हैं. लिस्ट में रेनो 10 प्रो और रेनो 10 5जी शामिल हैं. इन दोनों फोन में लगभग एक जैसे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशंस के मामले में एक फोन दूसरे पर भारी पड़ जाता है. इन दोनों फोन का डिस्प्ले, वज़न, वाईफाई वर्जन सब एक जैसा है, लेकिन दोनों की कीमत में 7,000 रुपये का अंतर है. आइए जानते हैं दोनों के स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

इन दोनों ही फोन में 6.7- इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और इनमें 1080 x 2412 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन मिलता है. ओप्पो Reno10 और ओप्पो Reno10 प्रो दोनों देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं, और ये यूज़र को लग्जरी फील देते हैं.

ये भी पढ़ें- फोन है या ‘लोहा’, जमीन पर पटको या पानी में डुबा दो, नहीं आएगी एक भी खरोंच,18 दिन तक चलती रहेगी बैटरी

कैसा है कैमरा?
ओप्पो Reno10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि 64 मेगापिक्सल + 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है. फ्रंट में इसके 32  मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है. दूसरी तरफ ओप्पो Reno10 Pro में भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके रियर पर  50 मेगापिक्सल + 32 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

Oppo Reno 10 Pro Vs Oppo Reno 10

Oppo Reno 10 Pro Vs Oppo Reno 10

ओप्पो रेनो 10 को प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 सीपीयू, 2.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है. इसमें 8 जीबी रैम दी गई है, और ये 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-दिन में कब-कब चार्ज करना चाहिए फोन? कोई लगा लेता है 30% पर तो कोई 40% पर, आधे से ज्यादा लोग करते हैं गलती

दूसरी तरफ ओप्पो रेनो 10 प्रो की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ मिलता है, ये ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ आता है, और इसमें 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम दी गई है.

बैटरी में 13W का अंतर?
ओप्पो रेनो 10 में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 67W के रैपिड चार्जिंग के साथ आती है. वहीं रेनो 10 प्रो में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W चार्जिंग के साथ आती है. यहां बैटरी के मामले में इनमें बड़ा अंतर देखा जा सकता है. चार्जिंग टेक्नोलॉजी में दोनों फोन में सिर्फ 13W का फर्क है.

ओप्पो रेनो 10 की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. वहीं रेनो 10 प्रो को 39,999 रुपये में खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया गया है. रेनो 10 में 8जीबी रैम है और रेनो 10 प्रो में 12जीबी रैम है. हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि सिर्फ चार्जिंग टेक्नोलॉजी के 13W के अंतर और 4जीबी एक्सट्रा रैम के लिए कंपनी 7,000 रुपये ज़्यादा वसूल रही है.

Tags: Mobile Phone, Oppo, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *