Modinagar। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर परिवहन निगम की एक बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कर मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी संचालक को हिरासत में ले लिया है।
निवाड़ी थानान्तर्गत गांव सारा निवासी नूर मोहम्मद कार पेंटर का काम करता था। पत्नी गुलशन व पांच बच्चों के साथ गांव में ही रहता था। मंगलवार को अपनी बाइक से मुरादनगर गया था। उसके साथ ही दूसरी बाइक पर कुछ साथी भी थे। वहां से काम निपटाकर वह शाम के समय घर लौट रहा था। इस बीच जब वह मोदीनगर में सीकरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक के चक्कर में उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए उसके साथियों ने वहां हंगामा कर बस में जमकर तोडफोड करनी शुरू कर दी। सूचना पर गांव से भी लोग आ गए। हंगामा होता देख बस में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। कोतवाल अनीता चैहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर बस चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की गई है। बस कब्जे में लेकर आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।