Modinagar हरिद्वार से डाक कावंड़ लेकर आ रहे गांव उजैड़ा निवासी एक कावड़िएं की मौत हो गई। उसकी बाइक गंगनहर पटरी पर कोट पुल के पास एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार कर दिया। निवाड़ी थानान्तर्गत गांव उजैड़ा निवासी अनिल शर्मा परिवार सहित रहते है। उनका (21) वर्षीय पुत्र रुपक शर्मा निजी कंपनी में नौकरी करता था। तीन दिन पहले गांव के युवकों की टोली के साथ डाक कावंड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे। बताया जा रहा है कि रुपक बाइक पर अपने साथियों के साथ वापस आ रहा था। तीन बजे के आसपास जब वह गंगनहर पटरी पर कोट पुल के पास उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में बाइक सवार युवक तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालात गंभीर होने पर दोनों को दिल्ली रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही रूपक का अंतिम संस्कार कर दिया। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव बिसोखर कट के सामने रात्री अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार कावंड़िया गंभीर रुप से घायल हो गए। उनकी पहचना वैशाली निवासी रजनीश के रूप में हुई है। वह जल लेकर बाइक से वापस गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। राहगीरों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।