Modinagar वार्ड 2 के सभासद शशि गौतम पत्नी विनोद गौतम पूर्व सभासद व उद्योग व्यापार मंडल मोदीनागर के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ अम्बेडकर भवन गली 4 भूपेंद्र पुरी मोदीनागर आयोजित शिविर जहां 1300 रुपए वाली जांच को 150 रु में किया गया। रक्त की जांच में 84 तरह के टेस्ट किये जाएंगे। जिसमें किडनी, लिवर, थायराइड, जैसी जाँच शामिल है। शिविर में 102 लोगों ने जांच कराई। यह जांच स्टेंडर्ड डाईगोनेस्टीक प्रा.लि. की जानी मानी लेब से की जाएगी।
जांच रिपोर्ट दो दिन बाद टेस्ट कराने वालों के मोबाइल पर भेजी जाएगी। इसे सफल बनाने वाले व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल, निर्दाेष खटाना, विशाल शर्मा, अजय, शंकर, यश गौतम, गोपाल, समय सिंह , जयसिंह केन, हरपाल सिंह, ब्रह्म सिंह, गोविंद सिंह, रिछपालसिंह,आदि उपस्तिथ रहंे। सभी को पटका पहनाकर अमित गोयल ने स्वागत किया।
Disha Bhoomi
