Modinagar स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर केसरिया हिंदू वाहिनी के नेतृत्व में बिसोखर रोड सुभाष चन्द्र बोस जी के स्थान से होते हुए शहीद मार्ग छोटी मार्केट से होते हुए पदयात्रा करते हुए गोविंदपुरी चौकी सुभाष चंद्र बोस फूल माला समर्पित करते हुए गेट नंबर 2 से होते हुए गेट नंबर 1 गणेश मंदिर से पदयात्रा निकाली गई जिसमें केसरिया परिवार की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बृजेश देवी जी जिला मंत्री पिंकी कुमारी कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश जी और महिला टीम मुख्य प्रकोष्ठ मोर्चा युवा द्वारा तथा अपने मित्रों संग आजादी का जश्न बड़े उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाया। उपस्थित अतिथि के रूप में गौरव शर्मा जी प्रदेश प्रभारी सुमेश शर्मा जी मुन्ना मिश्रा जी जिला पदाधिकारियों द्वारा अरुण श्रीवास्तव जी, अरविंद चौधरी जी ब्रिज मोहन मिश्रा जी दिलीप चौहान जी नगर पद अधिकारी लव कुमार तिवारी जी नगर अध्यक्ष सर्वेश मास्टर की सुमन मिश्रा जी पंकज सोनी जी पराग आहूजा जी गोविंद कुमार आदित्य श्रीवास्तव जी अवी श्रीवास्तव पिंटू सोनी जी अवस्थी सोनी जी तथा दिशा भूमि सम्पादक संदीप चौहान जी और उनकी टीम के साथ जिला गाजियाबाद शहर मोदीनगर में बड़े ही धूमधाम से रु।उतपजडंीवजेंअ वन्देमातरम, भारत माता की जय के नारो के साथ मिठाई का भी वितरण किया।
