Disah Bhoomi

Modinagarदयावती मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र अनुराग की मौत के हादसे में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर परिजनों ने थाने के सामने आत्महत्या की चेतावनी दी हुई है। परिजनों की इस घोषणा से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। थाने में लगातार बैठक चल रही है। इतना ही नहीं परिजनों को भी ठोस कार्रवाई की बात कहकर समझाया जा रहा है। छात्र अनुराग की मौत के मामले में हिरासत में लिए प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह को छोड़ने से नाराज परिजनों ने थाने के सामने दिल्ली मेरठ मार्ग जाम पर जमकर हंगामा किया था। तीन घंटे से अधिक समय तक लगे जाम के बाद एसपी देहात ने परिजनों को चार दिन के अंदर जांच में जो भी दोषी होगा, उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।
एसपी देहात डॉ0 ईरज राजा द्वारा दिए गए आश्वासन की समय सीमा रविवार को समाप्त हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि यदि प्रधानाचार्य व अन्य दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह थाने के सामने आत्मदाह कर लेंगे। सीओ सुनील कुमार सिंह पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। वह हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। थाना परिसर में बैठकों का दौर जारी है। स्थानीय लोगों द्वारा पीड़ित परिवार का मान मनोबल बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने फफराना रोड़ सहित स्कूल के आसपास व शहरभर में चैकसी बढ़ा दी है। पीएसी की एक प्लाटून भी बुलाई गई है। इसके अलावा रविवार सुबह सीओ सुनील कुमार सिंह व थाना प्रभारी अनीता चौहान के नेतृत्व में पुलिस फोर्स व पीएसी की प्लाटून के साथ फफराना मार्ग से लेकर मोदीनगर थाने तक फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
स्कूल के बाहर तैनात होगा भारी पुलिस फोर्सः
छात्र अनुराग के साथ हुए हादसे के बाद से दयावती मोदी पब्लिक स्कूल को बंद कर दिया गया था। लेकिन सोमवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में कई अन्य स्कूलों का सेंटर पड़ रहा है। सैकड़ों छात्र परीक्षा देने के लिए स्कूल में आएगे। हंगामा होने की आशंका को देखते हुए स्कूल के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। अतिरिक्त पुलिस फोर्स मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *